लखीमपुर खीरी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी

 

 

अधिवक्ता के प्रदर्शन

 

 

लखीमपुर खीरी

 

लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील के अधिवक्ता व भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह

के बुजुर्ग पिता व चाचा के साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा हुई अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं में जमकर आक्रोश छा गया,जिसके बाद पलिया बार एसोशिएसन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग से संबंधित प्रस्ताव पास कर पलिया तहसील में पुलिस व तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे । वही प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम डॉ अमरेश कुमार व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह पहुंच गए और अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया ।

बातचीत के दौरान अधिवक्ता

शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 7 जून को संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम बसई में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कारियों के द्वारा हुए अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर चलाकर फैले अतिक्रमण को खाली करवाया गया था ।आरोप है कि अतिक्रमण खाली करवाने के दौरान अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के बुजुर्ग पिता व चाचा के साथ कोतवाली के तैनात दरोगा व कुछ आरक्षियों ने जमकर अभद्रता की थी जिसको लेकर अधिवक्ता तहसील में प्रदर्शन करने पहुंचे थे । फिलहाल अधिवक्ताओं ने संबंधित दरोगा व आरक्षण के खिलाफ संपूर्णा नगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है । यदि पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज करती है तो वह आंदोलन करने पर विवश होंगे ।

 

बाइट=शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता

Related posts

Leave a Comment