लखीमपुर खीरी से इस बात के बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी से इस बात के बड़ी खबर

 

 

थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम खोंखाय मे तीन दिन पूर्व हुयी ट्राली पलटने की घटना जिसमे दो लोग तत्काल मारे गये थे व बीती रात एक अन्य घायल वालक अमन की भी मौत हो जाने के बाद अब मृतक अमन के परिजनो ने किया था अंतिम संस्कार से इनकार काफी हंगामा भी काटे जाने की मिली है सूचना

फिर समझौता होने पर दोपहर को हो गया अंतिम संस्कार

 

हैदराबाद लखीमपुर खीरी

 

 

लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर

 

थाना हैदराबाद क्षेत्र के खोंखाय मे तीन दिन पूर्व हुयी पुलिस की हड़क से ट्राली पलटने की घटना मे एक और नौ वर्षीय बालक अमन की मौत होने के बाद मरने बालों की संख्या दो से बढ़ कर तीन हो गयी है

आज सुबह अमन का शव पोस्टमार्टम उपरांत जब उदयपुर लाया गया तब माहौल गमगीन हो गया नौ वर्षीय मृतक अमन पुत्र कमलेश की बुआ खुश्बू व दादी भी काफी घायल हैं

जहां पंद्रह वर्षीय खुश्बू का जबडा हिल गया है वही खुश्बू की मां सीमा देवी के गले की कालर वोन व वांया हाथ टूट गया लगता है

अमन के परिजनो ने सुबह अमन के अंतिम संस्कार को मना कर दिया था

फिर तहसीलदार गोला विनोद कुमार गुप्ता द्वारा मांगो मे समझौते के बाद लगभग तीन बजे अमन का अंतिम संस्कार कर दिया गया

घटना के बाद कुछ लोगो को सीएचसी गोला से लखीमपुर रेफर कर दिया गया था पर घायलो को लेकर गये तीमार दारों ने बताया कि लखीमपुर जिला हास्पिटल से काफी लोगो को वापस कर दिया गया कि आप लोग प्राइवेट इलाज करवा लो

ऐसी ही घायल सीता देवी, मैना देवी, महराना देवी, खुश्बू देवी

हमे गांव मे ही मिलीं

जिनके ज्यादा चोटें लगी बताई जा रही हैं

इस संबंध मे प्रधान प्रतिनिधि लंदन पुर ग्रंट आलोक जायस बाल ने बताया कि उन्होने जिलाधिकारी से बात की है जिलाधिकारी खीरी ने एक प्राइवेट हास्पिटल मे इलाज कराने के लिये अधिकृत कर दि,या है जिसमे जाकर सभी घायल अपना फ्री इलाज करवा लें ग्राम प्रतिनिधि आलोक कुमार जायसवाल जिला हास्पिटल से वापस लौटाई गयी मृतक अमन की दादी सीमा देवी व बुआ दोनो घायल वाइट प्रधान प्रतिनिधि ग्रंट लंदन पुर आलोक जायस बाल

Related posts

Leave a Comment