पुलिस महानिदेशक फायर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे

पुलिस महानिदेशक फायर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फायरसर्विस के रिक्रूट आरक्षियो से किया संवाद, शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु लगवाई दौड़, विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश-

गोंडा दिनांक 10.12.2022 को पुलिस महानिदेशक फायर अवनीश चंद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में चल रहे फायरसर्विस के रिक्रूट आरक्षियो के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिक्रूटो की ड्रिल देखकर शारीरिक दक्षता को देखते हुए रिक्रूटो से पीटी, पुसअप, बीम व रस्सा चढवाकर ट्रेनिंग की मजबूती को परखा गया साथ ही उपस्थिति सभी आईटीआई/पीटीआई से चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी कर प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने हेतु उच्चाधिकारीगणों को प्रशिक्षण का निरन्तर पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही रिक्रूटो द्वारा विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए आग बुझाते समय क्या-क्या सावधानियां और कितनी सतर्कता होनी चाहिए आदि को देखा गया तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक फायर द्वारा रिक्रूटो की बैरक का निरीक्षण कर मेस में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी की तथा सम्बन्धित को सुपाच्य एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही रिक्रूट आरक्षियो के साथ सम्मेलन/संवाद स्थापित कर आग बुझाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों वह अपनाए जाने वाले सतर्कता हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक द्वारा फायर स्टेशन गोंडा का निरीक्षण कर अग्निशमन वाहनों की तत्परता, पुलिसकर्मियों के टर्न आउट, साफ-सफाई,कार्यालय के रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
InspectionFireStation
*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज, क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात मुन्ना उपाध्याय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरएस त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक गोंडा, आईटीआई, पीटीआई व फायर सर्विस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment