*वर्षों से खराब चल रहा हैंड पंप स्कूल में बच्चों को पानी पीने में हो रही दिक्कत*
_रिपोर्टर विवेक मिश्रा इटियाथोक_
गोंडा मामला है गोंडा इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरीया मजरा बंजरिया का जहां पर वर्षों से खराब चल रहा है न कम नल बच्चों को पानी पीने में बनी हुई है असुविधा इधर-उधर परेशान नजर आ रहे बच्चे जिस पर ध्यान नहीं दे रहे स्कूल के अध्यापक