*पचकोहरा टीम ने जीता प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट*
*क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*
ताहिर खान
हरदोई – सुरसा विकास खंड के पचकोहरा गांव में चल रहे पचकोहरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को हुए फाइनल मैंच में पचकोहरा टीम ने मन्नापुरवा टीम को आठ विकेट से हराकर खिताब जीत लिया,क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार ने विजेता टीम को सम्मानित किया।
बताते चले की पचकोहरा गांव में पीसीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।रविवार को पचकोहरा बनाम मन्नापुरवा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।जहां पर पचकोहरा ने टास जीतकर मन्नापुरवा टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया,निर्धारित 12ओवर के मैच में मन्नापुरवा टीम ने आठ विकेट खोकर 92रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पचकोहरा टीम ने महज आठ ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच को जीत लिया।राघव को मैन आफ द मैंच घोषित किया गया उन्होंने 41रन बनाकर एक विकेट भी हासिल किया।टूर्नामेंट का आयोजन प्रमुख रूप से विकास कुमार राणा ,नूरालम वारसी व जितेंद्र पुष्कर व विकास वर्मा ने किया,।क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान पचकोहरा उदय वीर सिंह भाजपा बम्हनाखेडा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रमोद पुष्कर केडी तिवारी,रंगीले भोला शर्मा,अवधेश सिह अनुज गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि शुभेन्द्र सिंह शिवम पाल,हरीओम गुप्ता लालू गुप्ता दीपक गुप्ता सिराजुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।