काला फीता बांधकर नर्सों ने जातया विरोध
बागेश्वर। लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर नर्सों में गुस्सा बरकरार है। नाराज नर्सों से सोमवार को हाथ के बाजू में काला फीता बांधकर विरोध जातया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। अगर वर्षवार भर्ती शुरू नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
2621 पदों पर नर्सिंग भर्ती वर्षवार के माध्यम से तुरन्त गतिमान कराने के संबन्ध में कार्य बहिष्कार एवं अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन।इस दौरान स्टाफ नर्स नोमिता सिंह, बांधकर विरोध दर्ज किया। इस मौके पर नोमिता सिंह,किरण ज्योति,अंजू, दीपा, प्रिया, नीता, भावना सहित सभी संविदा स्टाफ आदि मौजूद रहे।