ब्रेकिंग न्यूज़
वन विभाग बेखबर लकड़ कट्टों ने काट डाले सागौन के पेड़ बगैर परमिट
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोसाई पुरवा मजरा से सिसैया चौराहा थाना धौराहरा सागौन पेंट के मालिक मिश्रीलाल जी बता रहे हैं कि हमने सागौन के पेड़ परमिट बनाने के बाद का काटने को कहा था लेकिन ठेकेदार इतने दबंग निकले कि उन्होंने बगैर परमिट ठीक सागौन के पेड़ काट डाले ठेकेदार मौसम रात्रि के समय पेड़ों को काट कर दो डाल दिया जब सुबह स्थानीय लोगों ने यह देखा तो सूचना मीडिया को दी गई वन विभाग के अधिकारी सूचना पहुंची तब पहुंचे और उन्होंने केवल कागज पूर्ति करके वापस चले गए कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई देखना यह है की मीडिया के हस्तक्षेप के बाद क्या कार्रवाई होती है सागौन पेड़ के के मालिक बता रहे हैं कि हमने पेड़ ₹26500 के बेचे थे हमने जब ठेकेदार से कहा ठेकेदार मौसम ने बताया कि हम अपनी सांठगांठ से पेंट काट लेंगे परमिट की कोई आवश्यकता नहीं लगेगी देखना यह है के ठेकेदार पर कार्रवाई होती है या नहीं ऐसे मामले धौराहरा क्षेत्र मे अधिकांश होते रहते हैं लेकिन कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं निभाते