*ब्रेकिंग न्यूज़*……….
*अयोध्या*
*जनपद के बहुचर्चित विकासखंड हैरिग्टनगंज मुख्यालय पर आज*
==================================================
*भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्वयं सहायता समूह गठन सीसीएल लिंक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया*
जहां पर मुख्यालय अंतर्गत समस्त स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में रहे मौजूद
वहीं पर भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारी जो लखनऊ व अयोध्या मुख्यालय से भी चलकर आए
मनोज कुमार सहायक महाप्रबंधक एजीएम लखनऊ,संजीव कुमार यादव रीजन मैनेजर एसबीआई अयोध्या,गौरव श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक एसबीआई अयोध्या,कौशल किशोर शाखा प्रबंधक एसबीआई हैरिंग्टनगंज,पंकज कुमार वर्मा फील्ड ऑफिसर एसबीआई हैरिंग्टनगंज,धीरेंद्र त्रिपाठी बीएमएम ब्लॉक मुख्यालय,व गयादीन गुत्ता एसबीआई हैरिग्टनगंज
जहां पर स्वयं सहायता समूह को ऋण संबंधी व बैंकिंग के बारे में तरह तरह की जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई
जिसे हम वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*