गोंडा में 89.6 एफएम की हुई शुरुआत डीएम उज्जवल कुमार ने किया उद्घाटन
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज में‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM का आगाज हुआ कार्यक्रम की शुरुवात गोंडा जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया, साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘ज्ञानस्थली 89.6 FM प्रोग्राम’ रहा जिसका निर्देशन योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी ने किया। ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM के संस्थापक डा0 दीपेन सिन्हा ने FM की लोेकप्रियता, उपयोगिता एवं विशेषताओं के बारे में विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये। तत्पश्चात डा0 उज्जवल कुमार ने शिलापट्ट का अनावरण करके एवं रेडियो स्टेशन के मुख्य द्वार का फीता काटकर ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM शुरू किया डीएम ने FM पर लाइव उदबोधन में सभी गोण्डा वासियों को ज्ञानस्थली ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM की शुरूवात होने पर शुभकामनायें दीं। वहीं डीएम उज्जवल कुमार डीएम से बात करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है आज हमारी जिले में एफएम रेडियो की शुरुआत हुई इसके लिए हम एफएम के डायरेक्टर दीपेन सिन्हा को बधाई देते है गोंडा जिले के लिए एक अच्छी पहल है
बाइट….उज्जवल कुमार…डीएम
बाइट….दीपेन सिन्हा….डायरेक्टर
बाइट…आदिनान ……RJ
बाइट….जिमी……RJ
बाइट….. तनु पांडेय…छात्रा