मुख्य मंत्री आवास योजना 2022-23 का क्लस्टर आवास योजना का घोरावल विधायक डा0अनिल कुमार मौर्य द्वारा भूमि पूजन किया गया साथ ही 109 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र

मुख्य मंत्री आवास योजना 2022-23 का क्लस्टर आवास योजना का घोरावल विधायक डा0अनिल कुमार मौर्य द्वारा भूमि पूजन किया गया साथ ही 109 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा सोनभद्र विकास खंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई में मुख्य मंत्री आवास योजना 2022,23का क्लस्टर आवास योजना का क्षेत्रीय विधायक डा0अनिल कुमार मौर्य द्वारा भूमि पूजन किया गया साथ ही 109 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र विधायक द्वारा दिया गया लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि सभी लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त आ गया है साथ ही उन्होंने ने कहा कि जितने भी आवास बन रहे हैं यहा पर सभी प्रकार कि सुविधाएं विजली ,पानी ,सड़क ,खेल मैदान, पशु सेड , शौचालय सहित सभी प्रकार की सुविधा यहां की जायेगी ये पुरे आवाज खंड विकास अधिकारी के देख रेख में होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने किया कार्यक्रम में उक्त गांव की ग्राम प्रधान राजकुमारी , भाजपा मंडल अध्यक्ष करमा धर्मेंद्र शर्मा , दिलिप मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य,के साथ सभी लाभार्थी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment