ब्रेकिंग न्यूज़
राजधानी लखनऊ में दबंगो में नही रहा बाजार खाला पुलिस का कोई भी खौफ।
थाना बाजार खाला के ऐशबाग में दर्जनों दबंगों द्वारा नशे की हालत में एक व्यक्ति की जमकर की पिटाई वीडियो हुआ वायरल
ऐशबाग चौकी प्रभारी का नही दिखा दबंगो में कोई भी खौफ ।
नशे में धुत दर्जनों दबंगों द्वारा मामूली कहासुनी पर एक व्यक्ति की बीच सड़क पर की गई पिटाई
पीड़ित व्यक्ति की गाड़ी में भी दबंग लोगों ने की तोड़फोड़ लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
सूत्रों की मानें तो ऐशबाग पुल के नीचे अवैध रूप से बनाई गई है झोपड़िया जिनसे होता नशे का कारोबार
ऐशबाग क्षेत्र में पुल के नीचे अवैध रूप से हो रहा जमकर नशे का कारोबार
स्थानीय लोगों का कहना कि आए दिन अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा किया जाता बवाल ।
चौकी प्रभारी ऐशबाग बने रहते है लापरवाह ।