#धरना_प्रदर्शन_ज्ञापन #विधानसभा_धौहनी #पोड़ी

#धरना_प्रदर्शन_ज्ञापन
#विधानसभा_धौहनी
#पोड़ी

जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष Gyan Pratap Singh Chauhan के #नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली,मड़वास एवं कुसमी के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित,संतोष तिवारी एवं हंसलाल यादव के आयोजकत्व में #धौहानी विधानसभा के ग्राम #पोड़ी में #धरना_प्रदर्शन आयोजित कर महंगाई बेरोजगारी और भाजपा के भ्रष्ट शासन और जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध महामहिम राज्यपाल के नाम का #ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया।
****************************************
#इनकी_रही_विशेष_उपस्थिति
****************************************
जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली सुश्री Sonam singh,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीधी आदरणीया श्रीमती Kamlesh Singh दीदी जी जनपद अध्यक्ष कुसमी श्रीमती Syambati Singh दीदी जी,ब्लॉक कुसमी के अध्यक्ष हंशलाल यादव जी, भुपाल सिंह, संगठन मंत्री दयाशंकर पांडे,जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह शेरगांव, दिनेश पाठक , जिला सचिव वीरेंद्र मिश्रा ब्लॉक कुसमी के अध्यक्ष विदेश सिंह,रामकुमार सिंह,गणेश सोनी,मंडलम अध्यक्ष रवि जायसवाल,संजय द्विवेदी,राजेंद्र मिश्रा,सरपंच पोणी रामवती बैगा,शिवम सोधिया,भास्कर साहू,रामकृष्ण गुप्ता,उदितनारायण साहू,मथुरा प्रसाद साहू,पुष्पराज सिंह,उपसरपंच पोड़ी बृजलाल यादव सहित कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Related posts

Leave a Comment