ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सभा रुद्रपुर में भीषण आग लगी गन्ने के खेत में 50 बीघा से ज्यादा गन्ना हुआ खाक
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम मैं गन्ने के खेत में भीषण लगी आग पर काबू पाने के लिए सैकड़ों किसान भाई लगभग 50 से 60 बीघा खेत गन्ना आग लगने का कारणों का भी पता नहीं चला लगभग पता चलते ही उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी किस व्यक्ति ने आग लगाई है जिससे 50 से 60 भी गए गन्ने का खेत जल गया मौके पर पहुंची 112 पुलिस आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी मौके पर उपलब्ध नहीं हुई किसी कारण देरी से पहुंची जिससे आग काफी नुकसान करने में सफल रही गांव की लोगों की मदद से कुछ बचे हुए कुछ गन्ने के हिस्से को बचाने में सफल रहे गन्ने के खेत जल के किसानों का नाम दीनबंधु मौर्य नंदकिशोर मौर्य सुरेंद्र कुमार मौर्य जगदंबा प्रसाद मौर्य छविनाथ मौर्य भैया बृजेंद्र कुमार जी रामसहाय पाल आदि किसानों का गन्ने का खेत जल गया मौके पर पहुंचे पटवारी ने गन्ने के जले हुए खेत को देखा सभी के नाम अंकित किए जिन किसानों के खेत जल गए थे सरकार से किसानों की गुजारिश है कि इस जले हुए गन्ने किसानों को उचित मुआवजा मिले