अधिवक्ता दिवस के रूप में मना डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिवस

अधिवक्ता दिवस के रूप में मना डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिवस
– वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
– राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुआ आयोजन

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में शनिवार को भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म दिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम डॉ. साहब की प्रतिमा पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सोनभद्र संजय हरि शुक्ला , प्रभारी जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल जी द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद परम्परानुसार वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव को अंगवास्त, गीता देकर सम्मानित किया गया। तदु परान्त वक्तावो द्वारा डॉ साहव के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद शुक्ला अध्यक्ष व संचालन चन्द्रपाल शुक्ल महामंत्री ने किया । उक्त कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण राहुल मिश्रा, आसुतोष सिंह,सत्यजीत पाठक, सूरज मिश्र, विनय सिंह के अलावा अधिवक्ता कृपानारायण मिश्र, गजेंद्र दीक्षित, ओम प्रकाश पाठक, विनोद चौबे, रामचंद्र मिश्र, रमेश राम पाठक, नरेंद्र पाठक, हेमनाथ दुबे, राजीव सिंह गौतम, शारदा प्रसाद मौर्य, असलम, राकेश, रामविलास दोहरे, शेष नारायण दीक्षित, विजय कृष्ण वर्मा, सुरेश मिश्र, रमेश चौवे, राधेस्याम मिश्र, शुसील चौबे, धीरज पाण्डेय, अनूप, पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, शरद गुप्ता, राकेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment