श्री चंडी महायज्ञ एवं विराट मातृ भक्त सम्मेलन ग्राम सभा भिवपुर में भव्य जलयात्रा का कार्यक्रम।
डॉ. कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर श्री चंडी महायज्ञ एवं विराट मातृ भक्त सम्मेलन का आयोजन श्री मां काली कार्यक्रम यज्ञ स्थल ग्राम भीवपुर में ग्रामवासियों सौजन्य से कल भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे कार्यक्रम यज्ञ स्थल महिलाएं भक्तगण इकट्ठा हुए भिवपुर से चंवतपुर घाट नदी महिलाओं ने कलश में जल भरा श्री चंडी महायज्ञ एवं विराट मातृ भक्त सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुआ मुख्य प्रवक्ता डॉ नेपाल दास वेदांती जी का आगमन हुआ है मुख्य यजमान श्री मदन गोपाल वाजपेयी जी ने सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है की आप लोग भारी संख्या में पहुंचकर महाराज जी के मुखारविंद से माता जी का कथा श्रवण करें और 7 दिसंबर को विशाल भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ भागीदारी बने