काशीराम कॉलोनी में गंदगी का लगा अंबार नालियों में गंदे पानी बदबू दे रहा है डेंगू मलेरिया फैलने की आशंका*

काशीराम कॉलोनी में गंदगी का लगा अंबार नालियों में गंदे पानी बदबू दे रहा है डेंगू मलेरिया फैलने की आशंका*

डॉ.कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जगह-जगह होल्डिंग लगा रहे हैं जनसंपर्क लोगों से शुरू किया है वहीं नगर पालिका परिषद गोंडा स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे गंदे शहर के रूप में विख्यात था नगर पालिका के चेयरमैन उजमा राशिद है 5 साल में शहर में क्या विकास हुआ है जमीनी हकीकत जानने के लिए पंतनगर वार्ड काशीराम कॉलोनी में जमीनी हकीकत देखा कि गंदगी का अंबार लगा है नालियों में गंदे पानी बदबू दे रहा है डेंगू मलेरिया फैलने की आशंका है कॉलोनी के लोग का कहना कि साफ-सफाई नहीं होती है नालियों में गंदे पानी भरा बदबू दे रहा है डेंगू मलेरिया फैलने की आशंका बच्चे बीमार होते हैं कॉलोनी के बाहर रोड पर झाड़ू लगाकर सफाई कर्मचारी चला जाती हैं कॉलोनी के अंदर नहीं मिलते हैं वहीं 5 साल बीत गए फिर चुनाव नगर पालिका का आने वाला है सभासद अब चेहरा दिखा रहे हैं इसके पहले मोहल्ले में नहीं आते थे कभी कदार आते थे गंदगी को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई कि हमारे मोहल्ले में साफ-सफाई कराई जाए नाली टूटी है कोई ध्यान नहीं दे रहा है जहां तक स्वच्छता का सवाल है कागज में तो गोंडा शहर एक नंबर प्रदेश के पायदान पर दिखाया गया जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है
विजुअल
काशीराम कॉलोनी की महिला की बाइट

Related posts

Leave a Comment