*भदौरा में विधायक ने 35 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया भूमिपूजन।*
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदौरा के पोखरी टोला में 35लाख रुपए की लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन विधायक धौहनी कुंवर सिंह के द्वारा किया गया है। ऐसे मौके पर प्रदेश मंत्री राजेश पांण्डेय, जनपद सदस्य मोनी प्रजापति, सरपंच मांनवती पनिका, उपसरपंच सरोज प्रजापति, प्रभारी सचिव सत्रुधन जायसवाल के साथ भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।जहां पर मंत्र उच्चारण के साथ विधायक ने भवन का भूमि पूजन किया है, वही देकर बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण में ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र गांव होने की मांग की थी ,आस पास के गांव एवं क्षेत्र की जनसंख्या को देखते हुये धौहनी विधायक ने मांगो पर गंभीरता दिखाते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केंद्र दिया है।