छात्रों के बीच हुए मारपीट में घायल छात्र अंश तिवारी की हुई मौत

छात्रों के बीच हुए मारपीट में घायल छात्र अंश तिवारी की हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम,गांव में फैली सनसनी।

कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम रुदौलिया के पूर्व प्रधान का पौत्र एवं 12 वीं का छात्र बताया जाता है मृतक युवक।

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील एवं थाना क्षेत्र कर्नलगंज के अन्तर्गत रुदौलिया गांव के पूर्व प्रधान नन्द किशोर तिवारी के अठ्ठारह वर्षीय पौत्र की छात्रों के बीच हुई मारपीट में हुई मौत की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई और रविवार को मृतक का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित विभव खण्ड में रॉयल एकेडमी के पास शनिवार की दोपहर छात्रों के बीच मारपीट हुई थी और उक्त घटना में 12 वीं के छात्र अंश तिवारी उम्र करीब 18 वर्ष की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र उसे वहीं पड़े बालू में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने देर रात्रि मारपीट में शामिल तीन छात्रों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं,ऐसे में मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है कि चिनहट सेमरा निवासी शंकराचार्य तिवारी (मूल निवासी रुदौलिया, कर्नलगंज, गोण्डा) बाराबंकी आरटीओ कार्यालय के प्रवर्तन दल में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। उनका छोटा बेटा अंश विभव खंड स्थित एलपीएस स्कूल में 12वीं का छात्र था। वह शनिवार की सुबह घर से निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। पुलिस ने जांच में पाया कि शनिवार दोपहर रॉयल एकेडमी के पास कुछ छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। बताया गया घटना की सूचना पर अंश का दोस्त संजय अपने दोस्त अंश को इलाज के लिये गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान लेकर गया, उसी ने अंश के पिता को भी घटना की सूचना दी। उसके बाद शंकराचार्य भी बाराबंकी से अस्पताल पहुंच गये लेकिन तब तक अंश की मौत हो चुकी थी। परिजन स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्रों पर हत्या का शक जता रहे हैं। रविवार को अंश का शव घर पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गये। दुःख की इस घड़ी में ओमप्रकाश सिंह भंभुआ,देवेन्द्र शर्मा,जीवन लाल ग्राम प्रधान रूदौलिया, ज्ञानू सिंह,गंगाराम मिश्रा,हर्ष वर्धन मिश्र सहित अन्य तमाम लोगों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Related posts

Leave a Comment