लखनऊ । राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के सामने होली मिलन पर हुआ फूलो की होली का आयोजन
आयोजकर्ता बबीता ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कोने कोने से आये लोगों ने होली मिलन के साथ एक दुसरे पर पुष्प वर्षा करते हुए फूलो की होली खेली गई।
फूलों की होली पर महिलाओं ,बच्चों ने नृत्य किया जिसकों देखकर आये हुए लोगों का मन मोह लिया।
इस मौके पर अखिल भारतीय पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार संजय सक्सेना,कविता,सगीता,विशाल,विकास ,रिचा,रविन्द गुप्ता समेत तमाम महिलाएं ,बच्चे उपस्थित थे।..,……… इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ नबी अहमद