न्यूमार्डन बार एसोसिएशन तहसील जमुनहा में अधिवक्ता संघ ने मनाया शोक सभा ।
जमुनहा श्रावस्ती-न्यूमार्डन बार एसोसिएशन तहसील जमुनहा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्य नरायन यादव व महामंत्री हजारी लाल पाठक व तहसील के अन्य अधिवक्ता ने प्रयागराज के पूर्व चेयरमैन अब्दुल रज्जाक अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता का आकस्मिक निधन हो गया है । इस सम्बंध में अधिवक्ता द्वारा शोक सभा एंव 5 मिनट का मौन रखकर उनके मृत्यु आत्मा व परिजनों के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया कि उन्हें दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे ।
इस मौके पर तहसील के अधिवक्ता उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप वर्मा , महामंत्री हजारी लाल पाठक , तीरथ राम यादव , सिराज अहमद , चीयर मैन कल्यानपुरी उर्फ रशीद , मो0 इदरीश खा , हरीश यादव , कमलेश गुप्ता , प्रकाश मौर्य, रेवती रमण श्रीवास्तव , आदि लोग मौजूद रहे ।