वारंटियों के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन वारंटी गिरफ्तार
बहसूमा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान में क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल निर्देशन में बहसूमा थाना पर गठित टीम द्वारा चार वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बहसूमा पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को वंचित वारंटियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अब्बू पुत्र तेजपाल निवासी शाहपुर थाना बहसूमा, सतपाल पुत्र जुम्मा निवासी मोहल्ला चैनपुरा कस्बा व थाना बहसूमा, पप्पू पुत्र गजे सिंह निवासी गांव शाहपुर बटावली थाना बहसूमा गैर जमानती वारंट में फरार चल रहे थे जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार गौतम, उप निरीक्षक कपिल देव, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल लाखन सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार व कांस्टेबल जितेंद्र कलियर मौजूद रहे।