कस्बे में नहीं रुक रहा पन्नी कचरा जलाने का काम, गुपचुप तरीके से जलाई जा रही पन्नी वह टायर

कस्बे में नहीं रुक रहा पन्नी कचरा जलाने का काम, गुपचुप तरीके से जलाई जा रही पन्नी वह टायर

बहसूमा। प्रदूषण के हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं आलम यह है कि यहां जिला प्रशासनिक अधिकारियों व प्रदूषण विभाग की तमाम सख्ती और मनाई के बाद भी कस्बे में देर रात्रि से लेकर अलसुबह तक पन्नी कचरा फूंककर प्रदूषण फैलाने में लोग लगे हुए हैं। सूत्रों की माने तो सेटिंग गेटिंग का यह खुला खेल रुकने का नाम नहीं ले पा रहा है। बता दें कि पूरा मामला कस्बा बहसूमा से जुड़ा हुआ है कस्बे में कोई दिन या रात ऐसी नहीं जाती है जहां आसमान में काली राख, प्रदूषित सफेद धुआं, सांसों को खराब करने वाली प्रदूषित हवा यही नहीं जिस वक्त लोग सो कर उठते हैं उस वक्त उनके घरों की छतों पर बकायदा काली राख हर रोज मिल रही है ऐसा नहीं कि जिले आला अधिकारियों सहित प्रदूषण विभाग को इन सब बातों की जानकारी ना हो जानकारी सभी को है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अधिकारी कार्रवाई करने में क्यों हिचक करें।

Related posts

Leave a Comment