गोंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा यह जालसाज फर्जी बैनामा सहित हत्या जैसे जघन्य अपराध मे चल रहा था वांछित भेजा जेल पुलिस कर्मियों को मिला इतने नगद पुरस्कार

गोंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा यह जालसाज फर्जी बैनामा सहित हत्या जैसे जघन्य अपराध मे चल रहा था वांछित भेजा जेल पुलिस कर्मियों को मिला इतने नगद पुरस्कार

 

गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय शातिर जालसाज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने सहित हत्या का प्रयास करने आदि विभिन्न जघन्य अपराध करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल ने गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹25000 नगद से पुरस्कृत किया है बता दें पकड़ा गया यह आरोपी मु0अ0सं0- 240/16 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि0 व मु0अ0सं0 1032/20 धारा 307 भादवि0 व 3/5 विस्फोटक अधि0 कोतवाली नगर गोण्डा से सम्बन्धित वाछित चल रहा था वहीं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 टीम को निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 25,11,2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम की तत्परता से सुरागरसी-पतारसी के दौरान मुखविर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 240/16 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि0 व मु0अ0सं0 1032/20 धारा 307 भादवि0 व 3/5 विस्फोटक अधि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है उक्त अभियुक्त ने जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने व हत्या का प्रयास करने आदि जैसा जघन्य अपराध किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत था।
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल द्वारा गिरफ्तार करने वाली को0नगर व एस0ओ0जी0 टीम गोण्डा को 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त आरोपी
01. बृजेश कुमार अवस्थी पुत्र स्व0 मुरलीधर अवस्थी निवासी ग्राम भदुआतरहर थाना कोतवाली देहात गोंडा हालपता म0नं0 1126 कचहरी स्टेशन रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0 संतोष कुमार सिंह मय टीम जनपद गोण्डा।
आपराधिक कुंडली
01. मु0अ0सं0 222/98 धारा 406/420 आईपीसी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा
02. मु0अ0सं0 736/08 धारा 419/420 आईपीसी (Complaint Case) थाना को0 नगर जनपद गोण्डा
03. एनसीआर 271/10 धारा 504/506 आईपीसी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा
04. मु0अ0सं0 1090/11 धारा 147/423/504/506 आईपीसी थाना को0नगर जनपद गोण्डा
05. मु0अ0सं0 42/13 धारा 294/507 आईपीसी थाना को0 नगर गोंडा ।
06.मु0अ0सं0 996/14 धारा 193/196/199/200/465/471 भादवि0 (Complaint Case) थाना को0 नगर गोंडा ।
07. मु0अ0सं0 126/15 धारा 394 भादवि0 थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ ।
08. मु0अ0सं0 343/15 धारा 419/420/467/468 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
09. मु0अ0सं0 240/16 धारा 419/420/467/468/471 /120 बी भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
10. मु0अ0सं0 799/18 धारा 409/419/420/466/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
11. मु0अ0सं0 1032/20 धारा 307 भादवि0 व 3/5 विस्फोटक अधि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
12. मु0अ0सं0 534/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
13. मु0अ0सं0 537/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
14. मु0अ0सं0 538/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
15. मु0अ0सं0 541/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
16. मु0अ0सं0 542/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
17. मु0अ0सं0 556/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
18. मु0अ0सं0 398/18 धारा 379/352 भादवि0 व 4/10 वन संरक्षण अधि0 थाना को0 देहात गोंडा ।
19. मु0अ0सं0 641/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
20. मु0अ0सं0 613/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
21. मु0अ0सं0 644/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
22. मु0अ0सं0 771/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
23. मु0अ0सं0 720/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
24. मु0अ0सं0 744/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
25. मु0अ0सं0 750/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
26. मु0अ0सं0 751/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
27. मु0अ0सं0 752/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
28. मु0अ0सं0 783/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
29. मु0अ0सं0 844/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
30. मु0अ0सं0 852/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।

Related posts

Leave a Comment