उत्तर प्रदेश सरकार पर उठ रहे सवाल इंटरलॉकिंग का कार्य देखना है तो आओ ब्लाक बलहा के राजापुर कला में
इंटरलॉकिंग में बालू का खूब अंबार गिट्टी की मात्रा ही गायब जहां अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान ग्रामीणों का आरोप
खंड विकास अधिकारी बलहा ने बताया मैं खुद करूंगा जांच ऐसा करते पाए गए होगी सख्त कार्रवाई
परिधि समाचार जर्नलिस्ट विवेक शुक्ला जिला ब्यूरो चीफ
इसी पर एक कहावत है जब सैंया है दीवान तो डर काहे का बिल्कुल सही क्योंकि कुछ ही दिन पूर्व राजापुर कला में नाबालिग बच्चों द्वारा इंटरलॉकिंग में कार्य कराया जा रहा था जिसकी खबर कई पेपर में और चैनल में प्रकाशित हुई थी फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया वही आज की खबर में राजापुर कला में बालू का जमकर अंबार इंटरलॉकिंग में डलवाया जा रहा है गिट्टी की मात्रा ही गायब है जो वहां की तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं और वीडियो भी बता रहा है वही अगर कहीं हल्की छिंट
गिट्टी की पड़ी है वह भी पीले ईट की बताई जा रही है सूत्रों के द्वारा क्योंकि जहां के प्रधान प्रतिनिधि है,मनोज कुमार वही 2 दिन पूर्व खबर प्रकाशित हुई थी जहां प्रधान द्वारा नाबालिक बच्चों से कार्य कराया जा रहा था ग्राम पंचायत राजापुर कला में जिस पर अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रहे हैं और वही फिर आज जब मीडिया कर्मी पहुंचे हैं और खबर को कवरेज किया उससे ज्यादा ही मानक विहीन कार्य की तस्वीरें भी दिखी क्योंकि यह साफ साबित हो रहा है ऐसे प्रधान की सभी कामों की जांच कराई जाए और पूर्णतया जांच संबंधित अधिकारी टीम के साथ करें क्योंकि ऐसे कार्य में जमकर घोटाला दिख रहा है यह तस्वीरें के आधार पर खबर वही मामले पर जब 2 दिन पूर्व डीपीआरओ और एडीओ पंचायत सचिव को भी अवगत कराया गया था फिर भी कार्य मानक विहीन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और जमकर मानक विहीन कार्य हो रहा है जो तस्वीरें बयां कर रही हैं इसी मामले पर खंड विकास अधिकारी बलहा को जानकारी दी जिस पर खंड विकास अधिकारी ने मामले की खुद जांच करने के निर्देश दिए और बताया कि खुद मैं जाऊंगा और देखूंगा खंड विकास अधिकारी का दिखा रौद्र रूप खंड विकास अधिकारी ने बताया अब ऐसा नहीं कर पाएंगे प्रधान अगर ऐसा करते पाए गए तो होगी सख्त कार्रवाई लेकिन देखना यह है उत्तर प्रदेश सरकार और जिला अधिकारी जनपद बहराइच दिनेश चंद्र द्वारा ऐसे प्रधान पर क्या कार्रवाई क्योंकि योगी सरकार जहां दिन-रात करती है मेहनत वहीं जिलाधिकारी अच्छे कामों के लिए बने हैं चर्चा में तो वही ब्लाक बलहा के राजापुर कला का कामों का नजारा कुछ और ही है जो खुद तस्वीरें कर रही बयां