थाना प्रभारी ने की क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक

थाना प्रभारी ने की क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक

थाना प्रांगण में बैठक में बैठे ग्राम प्रधान

बहसूमा। पर्यावरण में हो रही ऑक्सीजन की कमी के चलते उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों के साथ थाना प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि किसान गन्ना छिलाई करते हुए उसकी पुराली एवं पत्ती को खेत के किनारे लगा दे और खेत में आग न लगाए। पुराली में आग लगने के कारण उसमें उठने वाला धुंआ पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। जिसमें किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान से कहा जाय कि खेत में पड़ा कुडा, कबाड़ा, पुराली, पत्ती को न जलाए। उसको इकट्ठा कर खेत के किनारे लगा दे। जिससे प्रदूषण को प्रभावित न करें। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान गुरबचन सिंह, समसुद्दीन, डॉ उदयवीर सिंह, अमन गोयल, अमित गोयल, प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, नरेश सिरोही, लोकेश सिरोही, संतरपाल सिंह, अजय कुमार, कालूराम आदि किसान शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment