*ब्रेकिंग न्यूज़*………… *अयोध्या*

*ब्रेकिंग न्यूज़*…………

*अयोध्या*

*उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी के द्वारा भले ही,अस्पतालों का निरीक्षण किया जा हो*

=======================================================

*लेकिन वहीं धर्म नगरी अयोध्या के जिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड की हकीकत देखकर दंग रह जाएंगे*

********************************

*जहां मरीज तड़प तड़प तड़प के मर रहे हैं संबंधित विभाग कुंडली जमाए बैठा*

यहां तक की बेड भी नहीं नसीब हो रहा अस्पताल में कोई डॉक्टर या नर्स आने को तैयार नहीं क्योंकि मरीज के अंदर कीड़े पड़े हुए हैं।

इसलिए बदबूदार जगहों पर कोई आने को तैयार नहीं होता एक लड़की पड़ी हुई है साफ सफाई करने वाला उस वार्ड में कोई नहीं

जब गौ सेवक रितेश मिश्रा डॉक्टर साहब के पास जाते हैं तो डॉक्टर साहब इलाज करने से मना करते

फोटो व वीडियो बनाने पर डॉक्टर देते हैं जेल भिजवाने की धमकी

जिसकी जानकारी गौ सेवक रितेश मिश्रा जनपद के पत्रकारों को दी

अब देखने की बात है कि जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट वार्ड में घुट घुट के मर रहे मरीजों को किस प्रकार से व्यवस्था की जाती है या राम भरोसे

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment