टिकौला शुगर मिल ने भेजा पहला भुगतान
बहसूमा। टिकौला शुगर मिल रामराज ने अपना पैराई सत्र का पहला भुगतान 6 नवंबर से 11 नवंबर तक 11 करोड 54 रूपये का भुगतान संबधित समितियों को भेज दिया है। इसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव ने की है। उनका कहना है कि जल्द ही किसानो के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा। टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा जी ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र 2022-23 का 6 नवंबर से 11 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान 11.54 करोड़ रुपये का समितियों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। इसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने दी है। उनका कहना है कि जल्द ही किसानो के खाते में पैसा पहुंच जायेगा।