इन ओवरलोड वाहनों से लग रहा है जाम

इन ओवरलोड वाहनों से लग रहा है जाम

सड़क के बीचो-बीच खड़ा ट्रैक्टर ट्रॉला एवं ट्रक

बहसूमा। मिल चलने के बाद अवैध गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों से जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस इन ओवरलोड वाहनों की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इन ओवरलोड वाहनों से सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों के तारों में गन्ने लग जाते हैं। जिनसे फाल्ट होकर पर प्रकाश के लिए लगाई लाइट फुंक जाती है। यदि इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है।बताते चलें कि 6 नवंबर से टिकोला शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ था। उसके बाद क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉले में ओवरलोड गन्ना भरकर जा रहे हैं। जिसके कारण नगर क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। ट्रैक्टर ट्राले एवं ट्रकों से छोटे वाहन चालक टकराकर घायल भी हो चुके हैं।ओवरलोड वाहनों से सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों के तारों में अडकर तारों में फाल्ट हो जाते हैं। जिनसे बेशकीमती लाइटों में फाल्ट हो जाता है। जिससे अंधेरा छाया हुआ है। ओवरलोड वाहनों से छोटे वाहन भी टकरा जाते हैं। लेकिन पुलिस जानते हुए भी अनजान बनी हुई है। पुलिस विभाग एवं परिवहन निगम ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि पुलिस एवं परिवहन विभाग इन ओवरलोड वाहनों के मालिकों से अवैध वसूली करने से पीछे नहीं हटते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के लिए एक टीम गठित की गई है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
*क्या कहते हैं एसडीएम मवाना*
एसडीएम मवाना अखिलेश यादव से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इन ओवरलोड वाहनों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में अभी तक किसी की शिकायत नहीं आई है। शिकायत आते ही कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment