करमा- सोनभद्र
स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकृत स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा द्वारा चाचा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया। श्री विश्वकर्मा द्वारा चाचा नेहरू जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा सत्र 2021-22 में मंडल विन्ध्याचल व वाराणसी के मेधावी छात्र- छात्राओं को जिनका प्राप्तांक 90 प्रतिशत या इससे ऊपर रहा, उन्हें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा द्वारा माला पहनाकर, मिठाई खिलाया गया तथा मोमेंटो व प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र/ छात्राओं में जिले की हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की टापर रही मेधावी छात्रा ममता कुमारी 92.5 प्रतिशत व मेधावी छात्रा संजना 90.83 प्रतिशत तथा प्रीति प्रजापति 90.17 प्रतिशत रहीं।
बताते चलें कि जो छात्र व छात्रा उपस्थित नहीं हो पाये उन्हें संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना 29 अगस्त 2022 को हुई , यह नीति आयोग, उद्यम आधार व आयकर विभाग के सेक्सन 12 ए व 80 जी में रज़िस्टर्ड व छूट प्राप्त ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर समाजसेवा की जा रही है। बाल दिवस के सुअवसर पर छात्र- छात्राओं को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य उनके मनोबल को बढ़ाना है ताकि वे भविष्य में उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर जिले व परिवार का नाम रोशन कर देश की सेवा कर सकें। इसी क्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा शिक्षक बंधुओं ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अपने – अपने वक्तव्य दिये। उपस्थित सभी लोगों का राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव दिनेश कुमार प्रजापति, सदस्य गण सूरज मणि, पंकज कुमार, मदन लाल यादव, तथा सरवरे अख्तर, केडीएस कोचिंग सेन्टर, मधुपुर के डायरेक्टर शैलेश यादव व सहायक अध्यापक गोपाल यादव, अभिभावक गण, ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।