*ब्रेकिंग न्यूज़/ बहराइच यूपी*
बहराइच- प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप,शिकायत कर्ता को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जम कर पीटा ,,,
कग्गर गांव में व नाली निर्माण का चल रहा था कार्य ,,,,
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का किया जा रहा था प्रयोग ,,,,,,
मानक विहीन कार्य का ग्रामीण ने की थी शिकायत ,,,
शिकायत के बाद प्रधान प्रतिनिधि हुए आग बबूला ,,,,
शिकायत कर्ता को जमकर पीटने का आरोप ,,,
निर्माण कार्य में पीले ईट व घटिया मसाले का जमकर किया जा रहा था प्रयोग ,,,,
शिकायत के बावजूद भी चल रहा था कार्य ,,,,,
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ शिकायत करने वालों को जमकर पीटा ,,,,,
ग्राम प्रधान व समर्थकों ने पीड़िता को जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी ,,,
पीड़िता बहराइच एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ,,,,
निर्माण में जमकर घोटाला करने के फिराक में था ग्राम प्रधान ,,,,
अधिकारियो पर अनदेखी का आरोप ,,,,
कोतवाली नानपारा इलाके के कग्गर गांव का मामला।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट