जे एस पी महाविद्यालय के अध्यक्ष महानंद सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित ।
जयप्रकाश वर्मा
केकराही,सोनभद्र।
जे एस पी महाविद्यालय व
हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवम जे एस पी महाविद्यालय के अध्यक्ष महानंद सिंह निवासी कसया कला का आकस्मिक निधन हो जाने पर इंटर कालेज व डिग्री कालेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा आयोजित किए जाने के पश्चात दोनों कालेजों में शोक अवकाश घोषित कर दिया गया। शोक सभा में प्रबन्ध निदेशक डा प्रसन्न पटेल, संस्थापक पारस नाथ सिंह, प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, अरूण पति त्रिपाठी,चंद्र कांत मिश्र, संतोष कुमार, डा मनोज कुमार, सुरेश यादव, डॉ संजय कुमार सिंह प्राचार्य डिग्री कालेज ,अभिमन्यू सिह अधिक्षक जे एस पी महाविद्यालय, चिफप्राक्टर डॉ रतन लाल सिंह, दिलीप पटेल प्राचार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई, सत्य प्रकाश गौतम अधिक्षक पारस सिह कालेज ऑफ फार्मेसी, जी एम सिंह, अधिक्षक इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज, लक्ष्मी रमन पाठक प्रवक्ता डिग्री कालेज,दिलीप लेक्चर फ़ार्मेसी मधुसुदन लेक्चरर फार्मेसी, अजित कुमार सिंह प्रवक्ता बी टी सी कालेज, राजमणि, गुड्डी, चुल्लहई जयप्रकाश वर्मा कार्यलय अधिक्षक सहित पाचो संस्थानों के अध्यापक कर्मचारियों सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।