ट्रैक्टर व बाइक को बचाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट एक घायल

ट्रैक्टर व बाइक को बचाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट एक घायल

घटना की जानकारी देते हुआ पीडित व्यक्ति

बहसूमा। नगर के मोहल्ला सड़कवाला में ट्रैक्टर एवं बाइक को बचाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित की डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए हस्तिनापुर भेज दिया है। पीडित ने थाना पर आकर तीन युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि नगर के मोहल्ला जुमेरात निवासी कपिल कुमार पुत्र तेजवीर सिंह उर्फ कालू अपना ट्रैक्टर लेकर बटावली चौराहे से होकर अपने खेत पर जा रहा था। जब वह कैलाशपुरी में पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर तीन युवकों ने उसको गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसके सिर में काफी चोटें आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने थाना पर आकर तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह का कहना है कि इस मामले में तहरीर के आधार पर संजू पुत्र किरण पाल आशु पुत्र सुरेश जोंटी पुत्र नरेश के खिलाफ मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में जख्मी हुए व्यक्ति की डॉक्टरी के लिए हस्तिनापुर भेज दिया गया है आरोपियों के घर दबिश दी गई है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

Related posts

Leave a Comment