*Breaking Lucknow*
*चेकिंग के दौरान बे क़ाबू एस आई ने युवक को गाड़ी रोकने के हुक्म से पहले सिपाही ने चलाया डंडा*
पत्थर कटे चौराहे पर चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान।
*दरोगा राज किशोर मौर्य की सरपरस्ती में चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान*
दोपहिया वाहन चेकिंग के दौरान युवक को रोका गया ब्रेक लगाते लगाते जब तक युवक वाहन रोकता उससे पहले ही सिपाही ने युवक को मारा डंडा।
जिससे युवक की पीठ पर छप गया डंडे का निशान ।
वही युवक के पूछने पर कि डंडा क्यों मारा गुस्से से आगबबूला हुए एस आई ने युवक को गाली देकर भगा दिया।
थाना सआदतगंज क्षेत्र की बावली चौकी का मामला।