बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ।

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ।

प्रेस विज्ञप्ति 12 नवंबर 2022

बालिका विद्यालय में नशा मुक्त रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की सदस्य ठाकुर नेहा सिंह के संयोजन में नशामुक्त रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए घर की बेटियों के माध्यम से परिवार और समाज को जागरूक करने का था। नशे को करें न और खुशियों को करें हां अभियान कौशल का, इस उद्देश्य को लेकर विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और समाज को नशे से मुक्त कैसे किया जा सकता है, इन विभिन्न रचनात्मक विचारों को रंगोली तथा स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार थे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी श्री मनमोहन तिवारी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ संजय तिवारी, डॉ दीपक कुमार सिंह और डॉ मनिंद्र कुमार तिवारी थे जिनके द्वारा 5 विजेता टीम का चयन हुआ और उनको माननीय मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंत्री जी ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाना मेरा सपना है। यह मेरे दिल से जुड़ा अभियान है, जिसे मैं बेटियों के माध्यम से घर-घर पहुंचाना और सबको साथ लेना चाहता हूं। विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी ने कहा कि मेरी कई पीढ़ियां विद्यालय के प्रबंधन और ज्ञान का प्रकाश फैलाने के अभियान में लगी हुई है। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि माननीय मंत्री जी के इस अभियान को पंख लगा सकूं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने कहा कि बच्चे जन्मजात कलाकार होते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का उचित अवसर मिलते रहना चाहिए जो समाज में उत्कृष्ट नेतृत्व कर रहे माननीय कौशल किशोर जी के नेतृत्व में ही संभव हो सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रतिभागी छात्राएं ऐसी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं जिन्होंने नशा युक्त घर और समाज करीब से देखा है और बहुतायत में दुष्परिणामों की भुक्तभोगी भी रही है। ऐसे में रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने बहुत ही प्रभावी और दिल को छूने वाली प्रस्तुति दी है। इतनी संप्रेषणीय और भावुकता भरी कृतियों को देखकर निर्णायकों के लिए पुरस्कार हेतु चयन दुष्कर कार्य था पर मैं धन्यवाद देती हूं निर्णायक आचार्यगण का जिन्होंने पुरस्कार हेतु उपयुक्त प्रतिभाओं का चयन किया। कार्यक्रम की आयोजक ठाकुर नेहा सिंह ने कहा कि युवाशक्ति और बुजुर्गों का अनुभव एक साथ मिल जाए तो समाज को आदर्श समाज बनाया जा सकता है, जिसके लिए हम सब कटिबद्ध हैं और युवा पीढ़ी हमारे दूरदर्शी नेतृत्व का सपना अपनी रचनात्मकता और उत्साह से अवश्य पूरा करेगी। ठाकुर नेहा सिंह, सदस्य, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्पमाला के द्वारा स्वागत किया गया और इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी और निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर संजय तिवारी, प्रोफेसर दीपक कुमार सिंह और प्रोफेसर मनिंद्र कुमार तिवारी जी को पुष्पगुच्छ देकर उनको सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी और प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा माननीय मंत्री कौशल किशोर जी को विद्यालय का पंचांग प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री कौशल किशोर जी द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस समाज को नशे से मुक्त करना कितना आवश्यक है। यदि ऐसा न किया जाए तो घर और पीढ़ियां तक बर्बाद हो जाती हैं। उसके पश्चात युवा मोर्चा की सदस्य ठाकुर नेहा सिंह द्वारा वहां उपस्थित सभी को समाज को नशे से मुक्त करवाने के लिए प्रतिज्ञा दिलवाई गई। मंत्री जी ने समस्त विजयी छात्राओं को पुरस्कृत और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली समस्त छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय की छात्राओं को सबल और आत्मविश्वासी बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन और समाज के अनुकरणीय नेतृत्व द्वारा सतत प्रयास किया जाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला यादव द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती सीमा आलोक वार्ष्णेय, श्रीमती पूनम यादव श्रीमती उत्तरा सिंह श्रीमती माधवी सिंह और श्रीमती मीनाक्षी गौतम का उल्लेखनीय सहयोग रहा।….. ………….. Nabi ahmad,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मोहित राठौर,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज

Related posts

Leave a Comment