बेंदुली में राम कथा का पहला दिन में ही झूम उठे भक्तगण
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोंडा शहर से 25 किलोमीटर दूर पर विकाश खण्ड इटियाथोक स्थित बेंदुली गाँव मे श्री स्वामी सर्वदानन्द बालिका विद्यालय में मंगलमय परिवार बेंद्रली में स्मृतिशेष ज्ञान प्रकाश शुक्ला श्री राम कथा का आयोजन आज 12 तारीख से 20 तारीख तक मथुरा से आए कथावाचक परम पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज व्यासपीठ से श्री राम कथा शुभारंभ पहले दिन कथा सुन के लिए भारी संख्या में दूरदराज गांव से महिलाएं बच्चे बुजुर्ग संभ्रांत लोग पंडाल में पहुंचे राम की कथा एवं भगवान शंकर भोलेनाथ पार्वती का विवाह का वर्णन विजय कौशल जी महाराज ने सुनया पंडाल में बैठे भक्तगण झूमे उठे मुख्य यजमान संध्या शुक्ला श्रीमती कमल लक्ष्मी शुक्ला सरोज शुक्ला किरण शुक्ला रेशम शुक्ला प्राची शुक्ला समाजसेवी स्वयं प्रकाश शुक्ला वेद प्रकाश शुक्ला विवेक शुक्ला उर्फ रामू शुक्ला भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया छोटे बाबा राम जी की आरती में शामिल हुए ।