खेलकूद प्रतियोगिता में डीपीएम स्कूल के छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

खेलकूद प्रतियोगिता में डीपीएम स्कूल के छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

-स्कूल की ओर से पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि

बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में स्पोर्ट्स मीट के आखिरी दिन छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा को उजागर कर दमखम दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके किया। तदोपरांत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 100 मीटर रेस में अवनी कक्षा दो प्रथम रही। 200 मीटर दौड़ में शौर्य कक्षा 7 प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ में अमरजीत कक्षा आठ प्रथम रहे। रिले रेस में वंश कक्षा 5 और एलिस कक्षा 4 प्रथम रहे। खो-खो में कक्षा तीन और कक्षा चार के बीच मैच में कक्षा चार विजेता रही। कक्षा छ से कक्षा आठ के बीच मैच में कक्षा सात विजेता रही। कक्षा दस से बारह के बीच मैच में कक्षा दस विजेता रही। कब्बड़ी मैच कक्षा ग्यारह और बारह के बीच में हुआ। जिसमें कक्षा बारह विजेता रही। व्यवस्था संभालने में हेड गर्ल प्रतीक्षा, हेड बॉय आयुष, अंशिका कराना, प्रभजोत आदि बच्चों का योगदान सराहनीय रहा। सचिव जगदीश त्यागी प्रधानाचार्य जिया जैदी ने सभी विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। सचिव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है, इसलिए खेलने के लिए प्रयत्न करें। शिक्षा के साथ-साथ देश के प्रत्येक बच्चे का स्वस्थ और खुश रहना जरूरी है। खेल के प्रति निष्ठा ईमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को एक महान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनाता है। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। हार जाने पर धैर्य और साहस देता है कि फिर प्रयास करो तुम जीत सकते हो। विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, पीटीआई अमित गौतम, विशाल, गौरव यादव, शिवम, सुब्रत, अमित शर्मा, गुलाब सिंह आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment