*मंदिर पर अतिक्रमण मामले में पुजारी ने दी सफाई, आरोपों को बताया निराधार*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक, गोण्डा। ब्लॉक क्षेत्र के सरकांड पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर पर अतिक्रमण व एकाधिकार को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। एसडीएम सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार खरगूपुर व हल्का लेखपाल संजय पांडे ने गांव पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तथा दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी ली। वही दूसरी तरफ, मंदिर के पुजारी कमल किशोर ने अपने ऊपर लगाये गए आरोपों को मनगढ़ंत और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर व अन्य भवन का निर्माण पत्नी सत्यभामा द्वारा व्यक्तिगत खर्च से कराया गया है। मंदिर की देखरेख व सुबह शाम पूजा, पाठ, भोग, आरती का कार्य मेरे द्वारा किया जा रहा है। मंदिर पर पूजा पाठ के लिए किसी को कोई मनाही नहीं है। सुबह, शाम निर्धारित समय पर मंदिर का कपाट खोला जाता है। इसके अलावा बगल स्थित रास्ते से कभी भी मंदिर परिसर में आकर पूजा पाठ किया जा सकता है। दुर्गा मंदिर की समिति गठित है मुख्य गेट पर सिलावट लगा हुआ है जिसपर समिति के सदस्यों का नाम अंकित है। मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगे हुए हैं जो पूरी तरह सुरक्षित है। जमीनी विवाद व चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों के द्वारा मेरे व मेरे परिवार के लोगों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।