चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में मौके का एएसपी ने किया निरीक्षण
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम छिटनापुर में गुरुवार की रात्रि में करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर एवं चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में दूसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज ने मौके पर पहुंचकर गहनता से छानबीन किया।
घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम छिटनापुर से जुड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ के निवासी अशोक कुमार मिश्र परिवार सहित उत्तराखंड के देहरादून में रहकर कारोबार करते हैं, जो अपने घर की रखवाली के लिए चौकीदार रख दिए थे।गुरुवार की रात्रि करीब आधा दर्जन बदमाश उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और चौकीदार राम सागर का हाथ पैर बांधकर बंधक बनाते हुए बाथरूम में डाल दिया। उसके बाद पूरे घर में आराम से लूटपाट किया। जिसमें सत्तर हजार रुपये नकद व सोने,चांदी के जेवर सहित करीब पांच लाख का सामान बदमाश लूट ले गये। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी। घटना के दूसरे दिन शनिवार को एएसपी शिवराज व सीओ मुन्ना उपाध्याय ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। वहीं डॉग स्क्वायड टीम, फोरेंसिक टीम तथा सर्विलांस टीम ने भी घटना स्थल पर पहुँचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया।जहाँ डॉग स्क्वायड टीम की निशान देही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार, चौकी प्रभारी हलधरमऊ अजय कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।