पहाड़ापुर में चलाया गया विहिप का हितचिंतक अभियान
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकासखंड के अन्तर्गत पहाड़ापुर बाजार में समाजसेवी अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विहिप का हित चिंतक अभियान चलाकर लोगों को विश्व हिन्दू परिषद से जोड़ा जा रहा है।विहिप के जिला मंत्री धनंजय मणि ने बताया कि यह अभियान आगामी 20 नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर सौरभ ओझा,अरुन तिवारी,सूरज श्रीवास्तव,रोहित तिवारी सहित अनेकों लोग इस अभियान में शामिल रहे।