गोंडा की खास खबर ,श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर का दौरा। जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियो के साथ की बैठक। निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री राजभर ने बनाई रणनीति। पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव पर साधा निशाना। जो लोग आतंकियों के मुकदमे वापस लेते है उनसे सीखने की जरूरत नही – अनिल राजभर।
डेमोक्रेसी में आरोप लगते है, सबसे बडी जनता की अदालत – राजभर।
आरोप में कितना दम, जनता करेगी फैसला, अखिलेश जब हारते है तब भूमिका बनाते है – अनिल।
भाजपा को मिल रहे सहयोग से बौखलाया विपक्ष, प्रदेश भर के निकायों पर होगा भाजपा का कब्जा – प्रभारी मंत्री।
सारे निगम, पालिकाओं और पंचायतो पर जीतेगी भाजपा, विपक्ष को इस मिलेगा बड़ा सबक – अनिल।
सपा से ज्यादा निर्दल प्रत्याशी होंगे विजयी, प्रदेश की तमाम घटनाओं पर विपक्ष का हाथ – राजभर।
अखिलेश और लालू की मुलाकात को राजभर ने बताई रिश्तेदारी, देश विरोधी ताकतों के साथ विपक्ष लड़ेगा चुनाव – राजभर।संवाददाता ऋषभ मिश्रा
बाइट : अनिल राजभर ( प्रभारी मंत्री )