गोंडा जिले में चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा चोरी करने की योजना बना रहे शातिर चोरों की मंडली गिरफ्तार सहित चोरी करने के उपकरण बरामद अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल

गोंडा जिले में चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा चोरी करने की योजना बना रहे शातिर चोरों की मंडली गिरफ्तार सहित चोरी करने के उपकरण बरामद अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 12,11,2022 को थाना खोड़ारे पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय सेवईनाला पुल के पास स्थित मन्दिर के पीछे से 04 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण व उनकी निशांदेही पर सेवई नाला के किनारे से 02 अदद बिजली के मोटर बरामद किये गये जो क्रमशः थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 193/22 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 194/22 धारा 380 भादवि से सम्बंधित पाये गये तथा पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों की निंशादेही पर हरैयाघाट के पास सागौन के बाग से 04 अदद बिजली के मोटर व बलुआ तिराहे के पहले बनी पुलिया के पास से 03 अदद बिजली के मोटर व घारीघाट चैराहे से करीब 100 मी0 पहले पुलिया के पास से 03 अदद बिजली मोटर बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खोड़ारे में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. राजेश कुमार वर्मा पुत्र पंकज वर्मा निवासी केशवनगर ग्रण्ट (बलुआ) थाना खोडारे जनपद गोण्डा।
02. दुर्गेश कुमार मौर्या पुत्र राधेश्याम मौर्या निवासी दृकेशवनगर ग्रण्ट पश्चिमी (बिजहरिया) थाना खोडारे जनपद गोण्डा।
03. कन्हैया वर्मा पुत्र रामसनेही वर्मा निवासी बकुई खुर्द थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
04. दूजे पुत्र रामअजोरे निवासी केशवनगर ग्रण्ट (केदराबाद ) थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-195/22, धारा 401,379,380,411 भादवि थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0 193/22 धारा 379 भादवि थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0 194/22 धारा 380 भादवि थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 07 अदद विद्युत मोटर किर्लोस्कर।
02. 02 अदद विद्युत मोटर एलयूबीआई।
03. 01 अदद विद्युत मोटर वरुणा
04. 02 अदद विद्युत मोटर टस्कन (कुल 12 अदद विद्युत मोटर)
05. 01 अदद हथौडी
06. 01 अदद हेक्सा मय ब्लेड
07 01 अदद प्लास
08 01 अदद पेंचकश
09 02 अदद रिंच
10. 01 अदद टार्च
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 छैलबिहारी मय टीम।
02. उ0नि0 रामधारी दिनकर मय टीम।

Related posts

Leave a Comment