*कार्तिक पूर्णिमा पर तिर्रे मनोरमा में लगा मेला* डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ

*कार्तिक पूर्णिमा पर तिर्रे मनोरमा में लगा मेला*
डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ

खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गोंडा जिले में विभिन्न स्थानों पर आज मेला लगा वही इटियाथोक क्षेत्र में तिर्रे मनोरमा राम जानकी मंदिर ऐतिहासिक है बने पौराणिक सरोवर पोखरे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेला लगा दूरदराज से भारी संख्या में मेला देखने बच्चे महिलाएं बुजुर्ग पहुंचे लोगों ने की खरीदारी मेले में सबसे प्रसिद्ध बरसोला गट्टा की मिठाई को लोग खरीद रहे थे पौराणिक सरोवर पोखरे में फूल पत्ती पानी में डालते हैं पर्यावरण दूषित होता है मेले में झूला लगा था बाहर से भी दुकान में आई थी जो मेले में लगी थी मेले में पुलिस का लगा कैंप जहां पर मेले की सुरक्षा के लिए नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी व इटियाथोक थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय महिला सिपाही पीएसी के जवान रहे मुस्तैद मेले में एक बच्ची छोटी रो रही थी लोगों ने बच्ची को खोया पाया कैंप में लाया जहां माइक से अलाउंस कराया गया जिसकी बच्ची खो गई है वह खोया पाया कैंप में बच्ची बैठी है रो रही है ले जाएं किया
वहीं मेले में परम संत पूर्व बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज के द्वारा मेले में कैंप लगाकर शरबत लोगों को पिलाया और शाकाहारी बनने का किया अपील लोगों को बांटे पंपलेट
विजुअल

Related posts

Leave a Comment