सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए संगठन का मजबूत होना आवश्यक-लाल बिहारी

सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए संगठन का मजबूत होना आवश्यक-लाल बिहारी

सोनभद्र। वित्त विहीन शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को सर्किट हाउस राबर्ट्सगंज में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी लाल बिहारी यादव की उपस्थिती में की गयी। बैठक को संम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की वित्त विहीन शिक्षकों ने हमे अपना मत देकर जिस उम्मीउ एवं विश्वास के साथ सदन में भेजा है उस पर खरा उतरते हुए वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं को पहली बार सदन में पहुचते ही अच्छे ढंग से उठाया है जो सदन की कार्यवाही में दर्ज हो चुका है जिसमें कुछ बातों को ही सरकार ने माना बाकी बाते मनवाने के लिए हमे सरकार को बाध्य करना पड़ेगा इसके लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है ताकि जब भी आवश्यकता पड़े भारी संख्या के साथ वित्त विहीन शिक्षक संघ खड़ा होगा तो सरकार उनकी बात मानने के लिए मजबूर होगी। संगठन को अधिक मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाये और लोगों से सम्पर्क कर उनके अधिकार को लेने के लिए आगे बनने वाली रणनीति समझायें । यह तभी सम्भव होगा जब संगठन के लोग जाति-पाति, भेद भाव से ऊपर उठकर एक स्वर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगें। वित्त विहीन शिक्षक का संख्या बल इतना है कि अगर किसी भी पार्टी की सरकार को बना सकती है। जिस भी पार्टी की सरकार वित्त विहीन शिक्षकों के समास्याओं का समाधान करेगी शिक्षक संघ उसका सपोट करेगी। संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्होनें तमाम उपाय बताये। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरिदास खत्री, ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबोध कुमार सिंह, संतोष कुमार त्रिपाठी, अजीत कुमार,मंगलम गोपालम समेत दर्जनों वित्त विहीन शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment