शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दरियागंज इलाके का मामलाशिवगढ़ सीएचसी उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गई जब नाली विवाद में हुए संघर्ष के घायल अपना मेडिकल कराने पहुँचे थे। यहां सीएचसी परिसर में ही दोनो पक्ष एक बार फिर आमने-सामने भिड़े जिसको लेकर सीएचसी कर्मियों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गई। मामला शिवगढ़ थाना इलाके के दरियावगंज गांव का है। जहां नाली विवाद को लेकर दो सगे भाईयों का परिवार आमने सामने आ गया और दोनों में जमकर लाठी डंडे चले। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनो पक्षों के घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा था। यहां एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और संघर्ष शुरू हो गया। सीएचसी कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को काबू में किया। थानाध्यक्ष के चार्ज पर रहे रहे संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रायबरेली से संवाददाता विजय कनौजिया की रिपोर्ट…….. India news