*चोरों ने नकब लगाकर पांच घरों को बनाया निशाना,*
*मटेरा थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस गस्त पर उठे सवाल*
बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस केस का खुलासा भी नहीं कर पाती है, तब तक चोर दूसरी वारदातों को अंजाम दे देते हैं। मटेरा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने नकाब लगाकर घर में दाखिल हुए और जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने पुलिसिया तामझाम की पोल खोल दी। नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर माफी गांव निवासी बुद्धू साहू पुत्र भगवती प्रसाद साहू समेत पांच घरों को शुक्रवार की रात चोरों ने मकान में नकाब लगा दिया इसके बाद चोर घर में दाखिल हुए और जमकर उत्पात मचाया। चोर घर में रखा बक्सा को उठा ले गए। बक्से में रखा बीस हजार नगद एवं लाखों के जेवरात ले गए। शनिवार सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ देखा। दीवार में नकाब लगी हुई थी। बक्सा टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा था। बुद्धू साहू ने बताया कि बीस हजार नगद व लाखों रुपए की जेवरात सोने चांदी के चुरा ले गए है। और हमारे मेरे घर के साथ साथ मेरे चार भाईयो के घर को निशाना बनाकर समान उठा ले गए है। पीड़ित ने मटेरा थाने की पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। गौरतलब है कि बीते कई महीनों से थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की बाढ़ सी आ गई है। प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्या ने बताया है की जांच चल रही है।
*बहराइच से उदल कुमार की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़*