*भाजपा युवा मोर्चा ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग*
करमा,सोनभद्र
भाजपा युवा मोर्चा के करमा मंडल अध्यक्ष अंकुर सिंह की अध्यक्षता में करमा थानाध्यक्ष राजेश सिंह को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की गई मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जब से मंडी मिर्च,टमाटर का काम शुरू हुआ है तब से क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम पर है दारू,शराब, गांजा आदि नशा करने वाले की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है साथ ही लोडिंग के लिए जो गाडियां आ रही है उसके ड्राइवर भी ज्यादातर नशेड़ी है जो नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहे हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट क्षेत्र में कही न कही हो रहा है कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है अभी तीन दिन पहले ही पगिया रोड पर एक पिकअप ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया था जिसकी ईलाज की दौरान मृत्यु हो गई साथ ही फूल साउंड के साथ अश्लील गाने भी ड्राइवरों द्वारा बजाया जा रहा है जो क्षेत्र और समाज के लिए काफी निंदनीय है भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने तत्काल इस पर कार्यवाही करने की मांग की इस मौके पर भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।