सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
बहसूमा। बहसूमा कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर बड़ी संख्या में लिया भाग। बता दें कि बहसूमा कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए प्रश्नों के उत्तर दिए। कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने छात्राओं का परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का आशीर्वाद सहित शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने ज्ञान का जौहर दिखाते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने पुरस्कृत कर छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ,हरिद्वार शांतिकुंज से आए रविंदर सिंह ,श्रीमती पूजा मित्तल, श्रीमती रीता मित्तल, कुमारी पूजा, कुमारी स्नेहा, कुमारी मानसी, कुमारी नरगिस, श्रीमती कमलेश, परविंदर लांबा आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।