भंडारे के साथ समापन हुआ श्याम जयंती समारोह… कार्यक्रम देर रात तक चला .. भक्तों ने खेली फूलों की होली..

भंडारे के साथ समापन हुआ श्याम जयंती समारोह…
कार्यक्रम देर रात तक चला .. भक्तों ने खेली फूलों की होली..

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी

गोंडा
श्याम जयंती महोत्सव के उपलक्ष में चल रहे तीन दिवसीय आयोजन के अन्तिम दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर विशाल भंडारा का आयोजित किया गया जिसमें खाटू वाले का प्रिय व्यंजन दाल चूरमा खीर का प्रसाद सभी भक्तों ने चखा। उसके पूर्व शुक्रवार की रात कार्यक्रम देर तक चला जिसमें शीश दान की लीला दिखाई गई और उसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने केक काटकर बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें भक्तों ने खूब मस्ती कर नृत्य किया । और फूलों की होली खेली गई। का क्रम में राहुल सिन्हा ग्रुप कोलकाता द्वारा भगवान श्री कृष्ण का रोल इतना अद्भुत रहा कि लीला देखकर भक्त भावविभोर हो गए ।कार्यक्रम के समापन पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी कलाकारों एवं विनय म्यूजिकल ग्रुप को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विमलेश सिंघल ,सुरेश भावसिंहका, अनिल मित्तल, गोविंद जालुका, राजीव रस्तोगी,नितेश मित्तल , श्याम केडिया,मुकेश नहारिया, विकास जैन,श्याम बिहारी भावसिंहका, सीए पवन अग्रवाल,पीयूष भावसिंहका , आशीष भावसिंहका ,आलोक भावसिंहका,आशुतोष सिंघल ,, गोकुल शर्मा,राजू मित्तल सरोज अग्रवाल ,बेनू मोदी, सरोज गर्ग, प्रेमलता सिंघल , ,प्रीति भावसिंहका ,शिखा सिंघल सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment