डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
बहसूमा।डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में शनिवार को नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की ड्राइंग बनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने काईट, फ्लैग, गिफ्ट पैक, बॉल, विभिन्न प्रकार के फल आदि की पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। नर्सरी में आर्यका प्रथम, आयुषी द्वितीय तथा उत्कर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में अनमोल त्यागी प्रथम, अवनी सैनी द्वितीय और माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में प्रकृति प्रथम, उदय द्वितीय और विराट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, ममता शर्मा, रेनू, फातमा, विनीता त्यागी आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।