*लखनऊ में गुन्डे बैक का आतंक एक माह की किस्त होने पर घर पर आकर कर रहे हैं परिवार से गुनडा गर्दी कहा सोया हुआ है आर बी आई*

*लखनऊ में गुन्डे बैक का आतंक एक माह की किस्त होने पर घर पर आकर कर रहे हैं परिवार से गुनडा गर्दी कहा सोया हुआ है आर बी आई*

आइए लेकर चलते हैं हम आपको थाना ठाकुर गज क्षेत्र
के रहने वाली, रश्मी निगम मकान नं 0 448/160पीड़ित परिवार से जिनके घर पर , बैंक के ऐजेन्ट गुन्डे तापेश सक्सेना,और उसका साथी ,न तुम इनके पास कोई आई डी न कोई लैटर फर्जी तरीके से घूम रहे हैं ये गुन्डे ऐजेन्ट,तापेश सक्सेना,जो एक महिला को अकेले घर में पाकर की अभद्रता,व नेहा यादव नाम की बैंक की महिला ने दिया फोन पर गन्दी गन्दी गालियां,और कस्टमर के घर पर गुन्डे ऐजेन्ट को भेज कर की महिला और उसके परिवार से की अभद्रता कि हाता पाई, बैंक इंडिया स्टेलर लोन ,जोकि एक प्रावेट बैंक है गोमतीनगर में स्थित लखनऊ में है एक महिला की इज्जत को किया घर पर जाकर तार तार माइन्डली किया टिशटप और ले रहे हैं 17% पर्सन का ब्याज लोगों से ठाकुर गज थाने में भी इनकी कम्पलेन कि पर वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई मुख्यमंत्री जी के पास भी कम्पलेन भी भेजी पर वहां पर भी एक पीड़ित महिला की सुनवाई नहीं हुई वहीं पीड़ित परिवार का कहा है कि इन लोगो पर ऐक्शन नहीं लिया गया तो हम लोग आत्म हत्या कर लेगे ऐसे कितने लोग हैं जो अपने परिवार से भगवान को प्यारे हो गए बच्चे अनाथ हो गए कितनो के मांग से सिन्दूर मिट गया कारण बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट और बैंक के अनदर बैठे हुए लोगो के कारण जो फोन कर करके प्रतिदिन सुबह शाम प्रताड़ित करने का काम करते क्या ऐसे लोगों पर कोई कानून नहीं बनता क्या ऐसे लोगों को बक्श देती है कया इनपर कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि ,आर बी आई, का आदेश है किसी भी लोन लेने वालों को परेशान न किया जाए और इसमें बैंक वाले शाशान प्रशासन को भी बदनाम कर रहे हैं कभी पुलिस बनकर कस्टमर से बात करते कभी एडवोकेट बनकर बात करते हैं

इन बैंकों की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए नहीं तो कितने लोग ऐसे बैंकों में फंसते रहेंगे और मरते रहेंगे,

 

*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज नबी अहमद मोहित राठौर की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment